पंजाबः नवजोत सिद्धू के करीबी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस को बड़ा झटका

पंजाबः नवजोत सिद्धू के करीबी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस को बड़ा झटका

लुधियाना: पंजाब में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले सियासी पार्टियों में हलचल तेज हो गई है। लगातार पार्टियों के नेता एक-दूसरी पार्टी में शामिल हो रहे है। वहीं आज कांग्रेस को उस समय बड़ा झटका लगा है, जब लुधियाना के आत्म नगर के कांग्रेस हलका इंचार्ज कमलजीत सिंह कड़वल ने कांग्रेस लीडरशिप से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह पंजाब कांग्रेस के नेतृत्व की नीतियों और ज्यादतियों के कारण कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक मैंबरशिप से इस्तीफा दे रहे हैं।

बता दें कि कमलजीत सिंह  नवजोत सिद्धू के करीबी भी है। कमलजीत सिंह ने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी में उनका सफर बहुत अच्छा रहा है, लेकिन पंजाब में वर्तमान लीडरशिप के कारण उन्हें यह कठोर निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ा। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय कमलजीत सिंह कड़वल कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए थे। कमलजीत सिंह कड़वल ने सिमरजीत सिंह बैंस की पार्टी ज्वाइन की थी उसके बाद उन्होंने कांग्रेस में पार्टी में शामिल होकर सिमरजीत सिंह के खिलाफ एमएलए का चुनाव लड़ा था।