AAP पार्टी को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा

AAP पार्टी को बड़ा झटका, विधायक ने दिया इस्तीफा

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी को गुजरात में बड़ा झटका लगा है। पार्टी के नेता और विधायक भूपत भायाणी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। भायाणी के इस्तीफे को विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने स्वीकार भी कर लिया है। भूपत भायाणी पिछले साल हुए विधानसभा चुनावों में आप की टिकट पर जीतकर विधायक बने थे। भायाणी बीजेपी में शामिल होंगे। गुजरात में आप को यह बड़ा झटका बीजेपी सरकार के एक साल पूरा करने पर लगा है। 

आप ने गुजरात विधानसभा चुनावाें में पांच सीटें जीती थी। भायाणी के इस्तीफे के बाद अब गुजरात विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या चार रह गई है। भूपत भायाणी के विसावदर से जीतने के बाद से ही बीजेपी में जाने की अटकलें लग रही थीं। पाटीदार समुदाय से आने वाले भूपत भायाणी बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़े थे। उनहोंने 2022 के चुनावों में बीजेपी के उम्मीदवार और हर्षद रीबडिया को शिस्त दी थी। हर्षद कांग्रेस के विधायक थे। वे चुनावों से पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले थे, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

भूपत भायाणी के इस्तीफे के बाद अब विसावदर में एक बार फिर चुनाव होगा। गुजरात आम आदमी पार्टी के पांच विधायकों में शामिल भूपत भायाणी के इस्तीफे से राजनीति गरमा गई है। विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भूपत भायाणी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि मैं तो पहली से ही बीजेपी में हूं। जूनागढ़ जिले और लोकसभा में आने वाली विसावदर सीट पाटीदार बहुल है। बीजेपी के दिग्गज नेता और राज्य के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत केशुभाई पटेल भी इस सीट से विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।