पंजाबः मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

पंजाबः मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी, जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़: हरियाणा में मौसम बार-बार करवट बदलता नजर आ रहा है। इस बार मानसून हरियाणा में खूब मेहरबान रहा है। मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश में तेज बारिश के कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। बस कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कड़ी धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है तो लोगों को उमस परेशान कर सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कल से फिर मानसून एक्टिव मोड में आ जाएगा, जिसको देखते हुए 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

वहीं दूसरी ओर हिमाचल में हो रही बारिश की वजह से पंजाब के दरिया उफान पर आ गए है। इसके अलावा प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को बारिश भी हुई। पाकिस्तान की ओर से सतलुज दरिया ओवरफ्लो होकर भारतीय सीमा के पास स्थित कई गांवों में पानी घुस गया। फाजिल्का के 16 गांवों से स्थिति खराब दिखाई दे रही है। वहीं आपको बता दें कि बाढ़ से पंजाब के 19 जिले प्रभावित दिखाई दे रहे है। जिसकी वजह से हेल्थ, सिंचाई और पब्लिक हेल्थ विभाग के कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है। वहीं मौसम विभाग ने फिर एक बार भारी बारिश की चेतावनी है। 26 से 28 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।