पंजाबः व्यक्ति का गोली मारकर कत्ल का मामला, इस गैंग के मास्टरमाईंड सहित 3 काबू

पंजाबः व्यक्ति का गोली मारकर कत्ल का मामला, इस गैंग के  मास्टरमाईंड  सहित 3 काबू

मोगा: एजीटीएफ पंजाब और मोगा पुलिस ने शहीद भगत सिंह नगर में 65 साल के बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गोपी डल्लेवालिया गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से तीन पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में मोगा पुलिस जल्द ही प्रेस वार्ता के जरिए पूरी जानकारी देगी। गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी डल्लेवालिया और गौरव शर्मा उर्फ गोरू बच्चा इस हत्याकांड के मास्टरमाइंड हैं। गोपी डल्लेवालिया भगोड़ा है और उसके खिलाफ 12 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

16 जुलाई को शहीद भगत सिंह नगर में चार लोगों ने संतोख सिंह नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे। बदमाशों ने दो गोलियां चलाईं थी। जिसमें एक गोली संतोख सिंह के सीने में और एक पेट में लगी, जिससे संतोख सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद भी हुई थी। बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।