पंजाबः अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

पंजाबः अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई, देखें वीडियो

8 जेसीबी मशीन और टिप्पर जब्त

पठानकोट/अनमोलः पंजाब हिमाचल बॉर्डर पर हिमाचल पुलिस की अवैध माइनिंग पर बड़ी कार्रवाई की है। मॉनसून सीजन में चक्की दरिया में हो रहे अवैध खनन पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 8 जेसीबी मशीन और 8 टिप्पर जब्त किए है। पुलिस द्वारा अवैध माइनिंग को लेकर एफआईआर दर्ज कर टिप्पर और जेसीबी मालिकों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि हिमाचल और पंजाब को जोड़ने वाला यह वही इलाका है, जहां पर अवैध माइनिंग की वजह से पहले रेलवे पुल बह गया था। अब नेशनल हाईवे पर बने चक्की पुल को भी असुरक्षित घोषित कर बंद कर दिया गया है। परंतु माइनिंग माफिया इन इलाकों में अवैध माइनिंग से अभी भी बाज नहीं आ रहा है। चक्की दरिया के जिस इलाके में अवैध माइनिंग की जा रही थी, वह इलाका हिमाचल प्रदेश की हद में आता है। जिस पर हिमाचल पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 जेसीबी और 8 टिप्पर जब्त किए गए। पुलिस द्वारा इन सभी वाहनों को कब्जे में लेकर इनके मालिकों की तलाश की जा रही है।