मूसेवाला मर्डर केसः कैंडल मार्च दौरान मां-बाप ने सरकार के आगे रखी ये 3 मांगे

मूसेवाला मर्डर केसः कैंडल मार्च दौरान मां-बाप ने सरकार के आगे रखी ये 3 मांगे
मूसेवाला मर्डर केसः कैंडल मार्च दौरान मां-बाप ने सरकार के आगे रखी ये 3 मांगे

मानसाः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को इंसाफ दिलाने के लिए मानसा में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च की अगुवाई करते हुए पिता बलकौर सिंह ने सरकार के सामने 3 मांगें रखीं है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे की सुरक्षा में हुई चूक की जांच के लिए एक शक्तिशाली आयोग का गठन किया जाना चाहिए। इस बात की जांच होनी चाहिए कि उनके बेटे की सुरक्षा किसने वापस ली और क्यों? पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े गैंगस्टर की जांच होनी चाहिए।

इसके अलावा गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कनाडा से भारत लाया जाए। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है लेकिन यह एक लंबी लड़ाई है। जब गैंगस्टर 200 पुरुषों की वीआईपी सिक्योरिटी लेकर चलते है तब तक हमारा दिल दुखता है। केंद्र सरकार ने कहा कि लॉरेंस की जान को खतरा है। 70 एफआईआर दर्ज होने के बाद और लोगों के बच्चों को मारने के बाद भी इन्हें खतरा है? उन्होंने कहा कि हम जैसे लोगों के मानवाधिकार कहां हैं जिन्होंने अपने बच्चों को खो दिया?

बता दें कि 29 मई को मानसा के जवाहरके में मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी, जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। दिल्ली पुलिस ने इन्हें मारने वाले 3 शार्प शूटर प्रियव्रत फौजी, अंकित सेरसा और कशिश को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस ने अमृतसर में मुठभेड़ में दो शार्प शूटर मनप्रीत मन्नू और जगरूप रूपा को मार गिराया। छठा शार्पशूटर दीपक मुंडी अभी भी फरार है।