पंजाब : मानव अधिकार आयोग ने SSP को नोटिस किया जारी

पंजाब : मानव अधिकार आयोग ने SSP को नोटिस किया जारी

कपूरथला : मानव अधिकार आयोग ने SSP कपूरथला को नोटिस भेजकर तलब किया गया है। उन्हें 3 अक्टूबर को पेश होकर अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया गया है। नोटिस में लिखा है कि यदि वह अगली तारीख को रिपोर्ट सबमिट करने में फेल होते हैं तो उन्हें खुद पेश होकर यह एक्सप्लेन करना पड़ेगा कि क्यों न उन पर प्रोटेक्शन ऑफ ह्यूमन राइट्स की धारा 16 की करवाई की जाए। दरअसल, आयोग ने 9 अगस्त 2022 के आदेशों की कॉपी DGP पंजाब को भेजते हुए यह सुनिश्चित किया कि आदेशों पर करवाई हो। बता दें कि ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब दवारा दायर की गई कंप्लेंट नंबर 6251 /8 /2022 पर सुनवाई में SSP कपूरथला से 10 मई 2023 को रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन तारीख वाले दिन SSP की तरफ से न तो कोई पेश हुआ और न ही कोई रिपोर्ट सबमिट की गई।

कपूरथला में में साल 2022 में हुए मर्डर केस का चश्मदीद गवाह तत्कालीन SSP के कहने पर थाना सिटी में गवाही देने गया तो तत्कालीन थाना सिटी प्रभारी सुरजीत सिंह ने गवाह को ही सलाखों के पीछे बंद कर दिया था। थाना सिटी में दर्ज FIR नंबर 103/2022 के अनुसार कपूरथला रेलवे में हुए क्वार्टर सुखबीर नामक व्यक्ति के कत्ल का राजकुमार चश्मदीद गवाह है। बताया जा रहा है कि सुबह 10 बजे से लेकर देर शाम तक जब गवाह को नहीं छोड़ा गया तो उसके साथ दिल्ली से आए मृतक सुखबीर के रिश्तेदार रवि ने पत्रकारों को अपनी व्यथा सुनाई। हैरानी की बात यह भी है कि जब एक पत्रकार ने थाना प्रभारी से गवाह को सलाखों के पीछे डालने का कारण पूछा तो उन्होंने बेबाकी से कहा कि पूछताछ के लिए गवाह राज कुमार को बिठाया गया है, लेकिन जेल में डालने की बात पर तत्कालीन प्रभारी ने कहा कि "ऐना ते चलदा तुहानू पता ही है " मामले की ऑडियो रिकॉर्डिंग और गवाह राजकुमार की सलाखों के पीछे की वीडियो भी सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों में खूब वायरल हुई थी।

इस मामले की शिकायत ह्यूमन राइट्स प्रेस क्लब के जनरल सेक्रेटरी रूप लाल निवासी शाहकोट ने ह्यूमन राइट्स ने कमीशन में कर दी, जिस वजह से अगस्त 2022 से मामले की सुनवाई मानव अधिकार आयोग में चल रही है। 10 मई 2023 को SSP कपूरथला को मामले की रिपोर्ट देने के आदेश थे, लेकिन तय तारीख पर आयोग में SSP कार्यालय से न तो कोई अधिकारी गया और न ही कोई रिपोर्ट सबमिट की गई। इसलिए आयोग द्वारा अब SSP कपूरथला को नोटिस जारी करके आखिरी मौका देते हुए रिपोर्ट अगली तारीख तक रिपोर्ट जमा करवाने को कहा है। आदेश न मानने पर SSP को खुद पेश होकर एक्सप्लेन करने को भी कहा है। वहीं इस संबंध में SSP कपूरथला से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन पिक नहीं किया।