पंजाबः पशुओं के चारे के लिए रखी धान की पराली में लगी आग, देखें वीडियो

पंजाबः पशुओं के चारे के लिए रखी धान की पराली में लगी आग, देखें वीडियो

मोगाः बुगीपुरा चौंक में रह रहे गुज्जर परिवारों को उस समय भारी मुसीबत का सामना करना पड़ा, जब गुज्जर परिवारों द्वारा करीब 150 पशुओं के चारे के लिए इक्कठी करके रखी धान की पराली को किसी शरारती व्यक्ति ने आग लगा दी। गनीमत यह रही कि इस हादसे में पास खड़े पशुओं को कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड की टीम ने करीब 4 से 5 घंटे की कड़ी मश्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि गुज्जरों ने आग लगाने वाले युवक को भी काबू कर लिया है। 

वहीं गुज्जर परिवार के सदस्य ने बताया कि उन्होंने करीब 40 एकड़ धान की फसल की पराली पशुओं के चारे के लिए इक्कठा करके रखा था। आज सुबह करीब 4 बजे एक युवक ने धान की पराली को आग लगा दी। उन्होंने कहा कि इस हादसे में उनका काफी नुकसान हुआ है। 

दूसरी ओर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया की उन्हें फोन आया था कि पशुओं के चारे को आग लग गई है। अधिकारी ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो वहां पर काफी संख्या में पशु भी मौजूद थे, लेकिन समय रहते पशुओ का बचाव हो गया।