पंजाबः इस इलाके में​​​​​​​ इमीग्रेशन सेंटर में लगी आग

पंजाबः इस इलाके में​​​​​​​ इमीग्रेशन सेंटर में लगी आग

बठिंडाः अजीत रोड पर स्थित एक इमिग्रेशन सेंटर में आग लगने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात इमिग्रेशन सेंटर में अचानक आग लग गई। इस दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों के घटना की सूचना तुरत दमकल विभाग को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच दमकल विभाग की टीम ने काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। दरअसल, सेंटर के अंदर काफी धुआं होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में इमिग्रेशन सेंटर का सारा सामान जलकर राख हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।