पंजाबः 2 कारों की हुई भीष्ण टक्कर, गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

पंजाबः 2 कारों की हुई भीष्ण टक्कर, गाड़ियां हुई क्षतिग्रस्त

अमृतसरः शहर में आवारा कुत्तों की संख्या काफी हो गई है। जिससे आम जनता परेशान हो रही है। वहीं अब ताजा मामला सुल्तानविंड नहर से सामने आया है। जहां एक कुत्ते को बचाते हुए दो कारों का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में एक कार का अगला हिस्सा तो दूसरी की डिक्की को नुकसान पहुंचा है। बीच में बैठे पैसेंजर्स कार सेफ्टी फीचर्स के कारण बच गए और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों कारों को पुलिस स्टेशन लाकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।  मिली जानकारी के अनुसार देर रात यहां दो कारों की टक्कर हो गई।

एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था कि आगे चल रही स्विफ्ट डिजायर कार की डिक्की बुरी तरह से पिचक गई है, जबकि पीछे आ रही I-20 का बम्पर व बोनेट बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। दोनों कारों के चालकों को मामुली चोटें आई हैं।स्विफ्ट कार चालक के अनुसार वह टाहली साहिब गुरुद्वारे माथा टेकने के लिए जा रहे थे। वह सुल्तानविंड नहर के पास थे कि अचानक कुत्ता कार के आगे आ गया। जिसके बाद उन्हें अचानक ब्रेक लगानी पड़ी। उनकी गाड़ी तो रुक गई, लेकिन पीछे आ रही I-20 कार ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी।

सुल्तानविंड थाने से एएसआई राज कुमार मौके पर पहुंचे और गाड़ियों को कब्जे में लेकर थाने ले आए। एएसआई राज कुमार ने कहा कि दोनों गाड़ियों के कागज चेक किए गए हैं। ड्राइवरों की भी जांच की है, दोनों गाड़ियों के ड्राइवरों ने किसी भी तरह का नशा नहीं किया हुआ था। दोनों पक्षों के बयान दर्ज करने व जांच के बाद जिसकी भी गलती हुई, उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी।