पंजाबः 45 लाख की हवाला राशि के साथ मशहूर करियाना कारोबारी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः 45 लाख की हवाला राशि के साथ मशहूर करियाना कारोबारी गिरफ्तार, देखें वीडियो

अमृतसरः देहात पुलिस के एसएसपी सतिंदर सिंह ने जिला अमृतसर देहात में नशे को खत्म करने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश जारी किए हैं। इसी के तहत आज पुलिस पुरानी और मशहूर करियाना की मार्केट मजीठ मंडी के कारोबारी को हवाला की राशि के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी किरयाना की काम की आड़ में नशा तस्करों से पैसे लेकर बाहर भेजता था। थाना घृण्डा की पुलिस ने उसे 45 लाख हवाला राशि के साथ पकड़ा है। जानकारी देते हुए एसपी डी हरिंदर सिंह ने बताया कि 24फरवरी को पुलिस की ओर से गुप्त सूचना के आधार पर एक नशा तस्कर को पकड़ा गया था।

जो कि गांव रोड़ा वाला निवासी है। उससे पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन और एक बाइक बरामद की थी। उसके फारवर्ड और बैकवर्ड लिंक को चेक करके पता चला की उसे गांव चीचा निवासी गुरजीत सिंह उर्फ गोपी ने हेरोइन सप्लाई की थी। पुलिस ने पहले 500 ग्राम हेरोइन के साथ गोपी को गिरफ्तार किया। गोपी से 50,000 रुपए ड्रग मनी भी बरामद की गई। इसके भी लिंक चेक किए हुए और सख्ती से पूछताछ की गई। आरोपी से एक टोकन भी मिला था। जिसे चेक करने पर गोपी ने बताया कि वो नशा तस्करी से मिलने वाले पैसे नमक मंडी निवासी रमन कुमार पुत्र रमेश कुमार नामक हवाला ऑपरेटर को देता है।

जो कि उनसे पैसे लेकर बाहर भेजता है। पुलिस की ओर से तुरंत कार्रवाई करते हुए रमन कुमार को अरेस्ट किया गया। उसके पास से 45,37,920 लाख रुपए की ड्रग मनी और एक एक्टिवा बरामद हुई। रमन कुमार शहर के पुराने इलाके नमक मंडी का निवासी है और किरयाना की होलसेल मार्केट मजीठ मंडी में उसकी दुकान है। इसी दुकान की आड़ में रमन कुमार नशा तस्करी का काम करता था। फिलहाल थाना घृण्डा की पुलिस की ओर से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके बैकवर्ड और फॉरवर्ड को अच्छी तरह से खंगाला जा रहा है ताकि नशे के अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जा सके।