पंजाबः प्रीत नगर में परिवार ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, देखें वीडियो

पंजाबः प्रीत नगर में परिवार ने पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप, देखें वीडियो

फिरोजपुरः जिले में लगातार गुंडागर्दी की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला जनता प्रीत नगर से सामने आया है। जहां एक गुरसिख परिवार से मारपीट की गई। पिटाई का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि लोगों को इंसाफ दिलाने वाली पुलिस पर लगा है। पीड़ित परिवार के मुताबिक, यह पिटाई पीसीआर पर तैनात एक पुलिसकर्मी और उसके परिवार ने की है। उन्होंने कहा कि सरेआम गुंडागर्दी कर पुलिस ने उनके केशों की बेअदबी की है। परिवार का आरोप है कि इस मामले को लेकर उन्होंने जब वरिष्ठ अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह कहीं न कहीं अपने कर्मचारी को बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ित उत्तम सिंह ने बताया कि उनका बेटा सड़क से गुजर रहा था तो रंजिश को लेकर पुलिसकर्मी के बेटे ने उसे रास्ते में घेर लिया। जिसके बाद उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोप है कि घटना का जब उसकी पत्नी को पता चला तो उसने मौके पर जाकर छुड़वाने की कोशिश की। इस दौरान वहां पर उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी गई। पीड़ित ने कहा कि जब वह बचाने के लिए गया, तो उन्होंने उशकी दाढ़ी खींची और उसकी पगड़ी उतार दी गई।

पीड़ित का आरोप है कि जब वह अपने बचाव के लिए सड़क पर भागा तो उन्होंने उसके हाथों पर किसी नुकीली चीज से वार किया। जिसके बाद उसे घायल हालत में फिरोजपुर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उसकी सुनवाई नहीं कर रही, क्योंकि पिटाई करने वाला शख्स पुलिसकर्मी है। उन्होंने मांग की है उसे न्याय मिलना चाहिए। 

वहीं दूसरी ओर जब इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि ना ही ऐसी कोई घटना घटी है। वहीं जब आला अधिकारियों से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने भी मीडिया के कैमरों से दूरी बनाए रखी।