पंजाब : नशें में धुत पुलिसकर्मी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, देखें वीडियो

पंजाब : नशें में धुत पुलिसकर्मी ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, देखें वीडियो

अमृतसर : एक तरफ केंद्र सरकार हिट एंड रन कानून पारित कर रही है और ट्रांसपोर्टर और ड्राइवर इसका विरोध कर रहे है। ड्राइवरों का तर्क था कि अगर दुर्घटना के बाद ड्राइवर मौके पर रुका रहा तो राहगीर उसके साथ मारपीट कर सकते है। इसका ताजा उदाहरण अमृतसर के बटाला रोड पर देखने को मिला, जहां नशे में धुत एक पुलिसकर्मी ने चार मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी।जिससे 2 युवक भी घायल हो गए और जब कार में सवार पुलिसकर्मी रुका तो मौके पर मौजूद लोगों ने उससे झगड़ा करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी की बुरी तरह से पिटाई भी कर दी। जिसके बाद पास के पुलिस स्टेशन के कुछ कर्मचारी मौके पर आ गए।

कार चला रहे पुलिसकर्मी की जान बचाई। मौके पर मौजूद लोगों ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त पुलिसकर्मी शराब पीये हुए था और तेज रफ्तार में आकर 4 मोटरसाइकिलों को टक्कर मार दी, जिसमें 2 युवक भी घायल हो गए है। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों और राहगीरों का कहना है कि पुलिसकर्मी नशे में था जिसके कारण कार उसकी कार मोटरसाइकिलों से टकरा गई।हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन जिन युवकों की मोटरसाइकिलें कार से टकराईं है, अब उन्हें न्याय मिलेगाष पुलिस प्रशासन से मांग की जा रही है।