पंजाबः Civil Hospital में नशेड़ी ने एम्बुलेंस चालक पर किया हमला, देखें वीडियो

पंजाबः Civil Hospital में नशेड़ी ने एम्बुलेंस चालक पर किया हमला, देखें वीडियो

लुधियानाः सिविल अस्पताल में देर रात हंगामा होने का मामला सामने आया है। जहां नशेड़ी ने साथियों को बुलाकर एम्बुलेंस चालक पर हमला कर दिया। इस दौरान एम्बुलेंस दफ्तर के बार खड़ी एम्बुलेंस से ड्राइवर को बाहर निकाल कर बदमाशों ने उसी बीच सड़क पीटा। पीड़ित ने आरोप लगाए है कि नशेड़ी दफ्तर में बैठे एम्बुलेंस ड्राइवर के पास आया और चिट्‌टे का इंजेक्शन मांगने लगा। जिसके बाद उक्त ड्राइवर ने उसे आकर भगा दिया। इस मामले के कुछ देर बाद दोबारा नशेड़ी अपने साथियों के साथ दफ्तर आ गया पहुंचा और दफ्तर में आकर गालियां निकालने लगे। इस दौरान एम्बुलेंस में बैठे ड्राइवर को बाहर निकाल उस पर लोहे के कड़ो से हमला कर उसका सिर फोड़ दिया।

पीड़ित ड्राइवर हरजीत सिंह ने बताया कि वह मोगा का रहने वाला है। वह सिविल अस्पताल के बाहर प्राइवेट एम्बुलेंस के मालिक अवतार सिंह के पास वह नौकरी करता है। रात 10.30 बजे एक युवक उनसे नशे का टीका मांगने आया। उस समय वह फोन पर अपने परिवार से बात कर रहा था। उसने उस युवक को गुस्से में भगा दिया। हरजीत मुताबिक कुछ समय बाद तीन युवक उसके साथ आए। उन लोगों ने उसे गालियां देते हुए बीच सड़क उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। करीब 5 मिनट मारपीट करके बदमाश भाग गए। घायल अवस्था में उसे लोगों ने सिविल अस्पताल दाखिल करवाया। आरोपी सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए है। देर रात सिविल अस्पताल में उन्होंने मैडिकल करवाया है। थाना डिवीजन नंबर 2 में वह आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाएंगे।