पंजाबः वाहन चालकों ने किया नेशनल हाईवे जाम, लगी लंबी कतारें, देखें वीडियो 

पंजाबः वाहन चालकों ने किया नेशनल हाईवे जाम, लगी लंबी कतारें, देखें वीडियो 

लुधियानाः जिले में वाहन चालकों ने दिल्ली नेशनल हाईवे जाम कर दिया। इस दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। लोगों का कहना है कि वह केंद्र द्वारा ड्राइवरों के लिए पारित नए कानून का विरोध कर रहे थे। रघुबीर ने कहाकि पुलिस अधिकारी द्वारा उनकी वीडियो बनाई जा रही थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने पुलिस को कहा कि वह वीडियो बनाने की जगह उनके साथ खड़े हो जाए। प्रदर्शकारियों का आरोप है कि पुलिस अधिकारी ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया। जिसके बाद लोग भड़क गए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के कानून को रद्द करने की वह मांग कर रहे है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया और कहा कि हाईवे जाम करना कानून का उल्लंघन है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी का कहना है कि धरना लगा रहे लोग अपने ही है। उन्होंने कहा कि वह उनको समझा रहे है कि हाईवे जाम करना गैर कानूनी है। इस दौरान अगर कोई मुखी उनसे बात करना चाहता है तो वह उसके लिए तैयार है, लेकिन हाईवे जाम करके लोगों को परेशान ना करने की वह प्रदर्शकारियों से अपील कर रहे है। जिसके बाद हाईवे से लोगों को हटवाया गया है।