पंजाबः कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सामान हुआ जलकर राख

पंजाबः कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, सामान हुआ जलकर राख

लुधियानाः मौजपुरा बाजार स्थित सुभानी बिल्डिंग में संदीप टेक्सटाइल कपड़ा की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। आज सुबह जब लोगों ने दुकान से धुंआ निकलता देखा तो तुरंत दुकान के मालिक को सूचित किया। इसके साथ आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। दमकल विभाग ने मोर्चा संभालते हुए आग बुझाना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि आग इतनी भीषण थी कि दुकान की चारों मंजिलों को अपनी चपेट में लिया था, जिससे लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। थाना डिवीजन नंबर 2 की पुलिस भी मौके पर है। हालांकि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

दुकान में आग लगने के कारण मार्केट के दुकानदारों में पावरकॉम के प्रति रोष है। आग बुझाने में देरी तारों के जंजाल के कारण हुई। इस कारण लाखों रुपए का माल राख हो गया। दुकानदारों ने कहा कि कई बार पावरकॉम के अधिकारियों से तारों के जंजाल हटाने के लिए कहा गया, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। आए दिन तारों से भी स्पार्किंग होती रहती है। दुकान के मालिक हरीश मदान ने कहा कि आग शॉट सर्किट होने के कारण लगी है। मोहल्ले में बिजली की तारों के जंजाल है। उनका लाखों का नुकसान हो गया। समय रहते यदि पावरकॉम ने तारों का जंजाल बाजार से हटवाया होता तो आग पर दमकल कर्मचारी जल्दी काबू पा लेते।