पंजाबः आप विधायक और SSP में हुआ विवाद, लगे ये गंभीर आरोप

पंजाबः आप विधायक और SSP में हुआ विवाद, लगे ये गंभीर आरोप

तरनतारन: हलका खडूर साहिब से आप पार्टी के विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जहां तरनतारन के एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान पर बड़े आरोप लगाए हैं। इस विवाद के बीच विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाते हुए अपनी सुरक्षा वापस करने की बात कही है। लालपुरा ने कहा कि एसएसपी मैंने तो कहा था कि तू केवल बस चोरों के साथ मिला हुआ है  लेकिन अब  पता लगा कि तू कायर भी है।  

बाकी एसएसपी तू रात जो पुलिस द्वारा फीले भेजे थे। उन्होंने जो मेरे रिश्तेदार के साथ किया उसके जवाब का इंतजार करो। बाकी तू जो सीआईए वालिया द्वारा रात को संदेश भेजा था, अगर गैंगस्टर कार्रवाई करे तो एमएलए के कई परिवार तबाह हो जाते। मुझे स्वीकार है, मैं अपनी पुलिस सुरक्षा तुझे वापिस भेज रहा हूं। तेरे पास खुला समय है तूने जो करवाना करवा ले। बाकी परिवार सबके बराबर हैं। रात तेरा सीआईए वाला पीकर टल्ली होकर कहता रहा वहां क्या मैं 25 लाख रुपए महीना एसएसपी को देता हूं, तो ही मैंने कहा इतना बड़ा नशेड़ी तूने सीआईए की कुर्सी पर क्यों रखा है।

बाकी आप पीट-पीट कर कहते रहे कि एमएलए का नाम ले, आपकी यह करतूत भी मेरे पास आ गई है।  तुम्हारे द्वारा मेरे रिश्तेदार पर किए झूठे पर्चे का मैं स्वागत करता हूं। वह कायर होता है जो अपनी  दुश्मनी किसी और से निकाले। तू अपनी वर्दी एक तरफ रख और अपनी विधायक की कुर्सी एक तरफ रखता हूं, फिर देखते। बाकी मैं आज भी कहता हूं कि तरनतारन पुलिस में पिछले कई सालों से बिना पैसे के कोई काम नहीं होता, लेकिन हमने करवाना।