पंजाबः Sidhu Moose Wala का बुत लगाने को लेकर हुआ विवाद, जाने मामला 

पंजाबः Sidhu Moose Wala का बुत लगाने को लेकर हुआ विवाद, जाने मामला 

मानसाः दिवगंत गायक सिद्धू मूसेवाला की मौत को 29 मई को एक साल पूरा हो जाएगा। वहीं सिद्धू की मौत के एक साल पूरा होने पर उनके माता-पिता द्वारा कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान जहां उनके परिवार और परिजनों ने लोगों से इकट्ठा होने की अपील की है। वहीं सिद्धू के मानसा में बुत लगाने को लेकर विवाद पैदा हो गया है। गांव जवाहरके, जहां सिद्धू मूसेवाला की आखिरी राइड हुई थी, उस जगह पर परिवार सिद्धू मूसेवाला का बुत लगाने जा रहे हैं। इसके लिए गांव के ही एक शख्स ने जगह भी दी है। लेकिन जिस दीवार पर सिद्धू मूसेवाला को मारी गई गोलियों के निशान हैं, वह जगह मंदिर कमेटी की है।

परिवार के बुत लगाने के साथ ही परिवार उस जगह को भी एक्वायर करना चाहता है। लेकिन जमीन मंदिर की होने के कारण कमेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया गया। जिसके बाद अब सिद्धू मूसेवाला का बुत तो लगाया जा रहा है, लेकिन गोलियों से छलनी दीवार पर संशय बना हुआ है। इस मामले को लेकर गांव के सरपंच का कहना है कि सिद्ध मूसेवाला के कारण आज जवाहरके का नाम पूरे विश्व में जाना जा रहा है। विदेश से आने वाले लोग भी इस जगह पर आकर उनसे सिद्धू मूसेवाला के बारे में बाते करते हैं और 29 मई की घटना के बारे में जानते हैं। लेकिन मंदिर कमेटी ने विवाद होने से इनकार किया है। मंदिर कमेटी का कहना है कि यह जमीन मंदिर की है और परिवार ने उन्हें दीवार के आसपास की जगह देने के लिए कहा है, ताकि उसे प्रीजर्व किया जा सके। मंदिर कमेटी की बैठक 29 मई को होगी, जो भी उचित फैसला होगा, लिया जाएगा।