पंजाबः सुबह साढ़े 7 बजे सीएम मान पहुंचे दफ्तर, ज्यादातर ऑफिस 9 बजे मिले बंद, अधिकारी कर्मचारी रहे गैर-हाजिर

पंजाबः सुबह साढ़े 7 बजे सीएम मान पहुंचे दफ्तर, ज्यादातर ऑफिस 9 बजे मिले बंद, अधिकारी कर्मचारी रहे गैर-हाजिर

चंडीगढ़ः पंजाब में गर्मी के मौसम में बिजली की संभावित कमी से निपटने के लिए मंगलवार से दफ्तरों का समय बदल गया है। मंगलवार से सुबह साढ़े सात बजे से सरकारी दफ्तर खुल गए। सीएम भगवंत मान भी समय से अपने आफिस पहुंचे। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि आने वाले दिनों में गर्मी काफी होने वाली है। 3 महीनों के लिए यह अंदेशा मौसम विभाग ने जताया है। आफिस का समय बदलने से लोगों का बड़ा फायदा होगा। सुबह लोग आसानी से अपना काम कर पाएंगे। 21 जून से दिन बड़े हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब में किसी तरह की बिजली कमी नहीं है। हरियाणा के मंत्री अपने राज्य को देखे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोयले की कमी नहीं है। 35 दिन का कोयला पंजाब में एडवांस पड़ा हुआ है। अगर गर्मी बढ़ती तो इस फैसले को 15 जुलाई से आगे बढ़ाया जा सकता है।

वहीं दूसरी ओर अबोहर के कई सरकारी दफ्तर समय पर नहीं खुले मिले। ज्यादातर ऑफिस 9 बजे तक भी बंद रहे। अधिकारी और कर्मचारी गैर हाजिर या देरी से आते हुए दिखाई दिए। अबोहर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के दफ्तर में अफसर और मुलाजिम गैर हाजिर पाए गए। सांझ केंद्र को ताले लगे मिले, जबकि सरकारी पशु अस्पताल भी बंद पाया गया। बीडीपीओ दफ्तर में अधिकारी गैर-हाजिर और स्टाफ हाजिर मिला। पटवारखाने के कई दफ्तरों को ताले लगे नजर आए और कई मुलाजिम देरी से आते दिखाई दिए। अबोहर के खजाना दफ्तर की भी सरकारी कुर्सियां खाली पाई गईं, जबकि उपमंडल मजिस्ट्रेट सहित स्टाफ समय पर दफ्तर में पहुंचा।