पंजाबः होने वाले Supplementary Exams को लेकर शिक्षा बोर्ड का आया बड़ा फैसला

पंजाबः होने वाले Supplementary Exams को लेकर शिक्षा बोर्ड का आया बड़ा फैसला

मोहाली: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 15 जुलाई तक होने वाली आठवीं कक्षा की री-अपीयर परीक्षाओं को अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया है। इस संबंध में आज जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के परीक्षा कंट्रोलर जनक राज महरोक ने बताया कि पंजाब सरकार ने पंजाब के सभी स्कूलों में 16 जुलाई तक छुट्टी की घोषणा की है।

उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों पर 15 जुलाई तक होने वाली आठवीं कक्षा की सभी परीक्षाएं अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। महरोक ने बताया कि 10 जुलाई से 15 जुलाई तक की स्थगित की गई इन परीक्षाओं को आयोजित करने के लिए तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में सूचना शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in और स्कूल लॉगिन आईडी पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।