पंजाबः भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक आप पार्टी में हुए शामिल

पंजाबः भाजपा को बड़ा झटका, पूर्व विधायक आप पार्टी में हुए शामिल

चंडीगढ़ः पंजाब में चुनावों से पहले सियासी आप सरकार ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बार फिर से आप पार्टी विपक्ष को झटके देने लगी है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी के अरुण नारंग आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। मीडिया से बातचीत करते हुए अरुण नारंग ने कहा कि संदीप जाखड़ हो या सुनील जाखड़ उनके खिलाफ चुनाव लड़ूंगा। जहां आप पार्टी में शामिल होने पर सीएम मान ने उनका स्वागत किया है। बता दें कि वह अबोहर से बीजेपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं। वह सुनील जाखड़ को चुनाव में हरा कर विधायक बने थे। खबर सामने आई है कि सुनील जाखड़ से नाराजगी के चलते उन्होंने यह कदम उठाया है। वह जाखड़ के पंजाब भाजपा प्रधान बनने से थे नाराज थे।

गौरतलब है कि मलोट में अरुण नारंग पर किसानों द्वारा कातिलाना हमला हुआ था। पिछले साल भाजपा के खिलाफ कृषि कानूनों के विरोध में  किसानों का आंदोलन चला था, जिसके तहत किसान उग्र हो गए थे। किसानों की भारी भीड़ ने उनके कपड़े फाड़ दिए और उनके चेहरे पर कालिख तक पोतने की कोशिश की थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस प्रशासन ने घेराबंदी करके अरुण नारंग का बचाव किया था। और तो और उसे अर्द्धनग्न हालत में एक दुकान में ले जाकर बंद कर दिया था।