पंजाबः किसान यूनियन ने किया ऐलान, DC कार्यालयों के बाहर देंगे धरना, देखें वीडियो

पंजाबः किसान यूनियन ने किया ऐलान, DC कार्यालयों के बाहर देंगे धरना, देखें वीडियो

धूरी : संगरूर के धूरी में निजी गन्ना मिल द्वारा किसानों से गन्ना न खरीदने और गन्ना मिल बंद करने के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन उगराहां ने एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने कहा कि हम 22 से 26 जनवरी तक डीसी कार्यालयों के बाहर धरने में मुख्य रूप से यह मांग रखेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की धूरी विधानसभा क्षेत्र में निजी गन्ना मिल काफी समय से सुर्खियों में है। पहले गन्ना किसान करोड़ों रुपये का भुगतान न होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।

लेकिन अब गन्ना मिल की बकाया राशि और किसानों का गन्ना नहीं खरीदने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। आपको बता दें कि धूरी की निजी गन्ना मिल ने गन्ना किसानों की फसल खरीदने से इंकार कर दिया है और मिल चालू नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री के धूरी कार्यालय के सामने जाम कर प्रदर्शन कियाष कई दौर की बैठकों के बाद कुछ ट्रॉलियों को अंदर जाने की अनुमति तो दे दी गई। लेकिन किसान निराश दिखे। क्योंकि जिस गति से किसानों की फसलें खरीदी जानी चाहिए थीं, उस गति से नहीं खरीदी जा रही हैं।