पंजाबः अरविंद केजरीवाल और सीएम मान ने 80 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन 

पंजाबः अरविंद केजरीवाल और सीएम मान ने 80 नए मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन 

लुधियानाः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को मुफ्त गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आज लुधियाना में राज्य के लोगों को 80 आम आदमी क्लीनिक समर्पित किए। केजरीवाल और मान द्वारा जोन बी के नजदीक स्थित कॉर्पोरेशन ओल्ड एज होम जिसे आम आदमी क्लीनिक में बदला गया है, यहीं से इन क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन नहीं है, यह एक गारंटी प्रदर्शन है। हमने चुनाव से पहले गारंटी दी थी। उस समय लोग कहते थे कि पैसा कहां से आएगा। हमने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों के पास पैसा आएगा।

बिजली बोर्ड पर कोई कर्जा नहीं रखा गया। उसे भी 26 साल में पहली बार कर्ज मुक्त किया गया हैं। अब न घरेलू क्षेत्र में कटौती हो रही है और न ही उद्योग जगत में। हमने अपनी कोयला खदान चालू कर दी है, जो बंद हो गई थी। यहां आज भी 37 दिनों का कोयले का भंडार है। दिल्ली में भी केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान दिया। आज दिल्ली के सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर हैं। लाखों बच्चों को निजी स्कूलों से निकालकर सरकारी स्कूलों में डाल दिया गया।

राज्य में इससे पहले दो फेज में 504 क्लीनिक खोले जा चुके हैं। नए क्लीनिक में 8 क्लीनिक लुधियाना, 17 अमृतसर, मानसा, तरनतारन, कपूरथला, बरनाला, बठिंडा में 1-1, फरीदकोट में 2, फिरोजपुर में 4, गुरदासपुर में 3, मोगा में 12, पटियाला में 5, संगरूर में 11, SAS नगर और SBS नगर में 6-6 क्लीनिक खोले जा रहे हैं। पहले दो फेज में स्थापित 504 आम आदमी क्लीनिक में अब तक 21 लाख लोग इलाज करवा चुके हैं। इनमें पहले फेज में 100 और दूसरे फेज में 404 क्लीनिक खोले गए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2022 चुनावों से पहले मुफ्त इलाज और मोहल्ला क्लीनिक स्थापित करने का वादा किया था। जिसके मुताबिक मोहल्ला क्लीनिक स्थापित किए जा रहे हैं। आने वाले समय में कुछ और मोहल्ला क्लीनिक भी खोले जाएंगे।