पंजाबः अकाली-बीजेपी में जल्द हो सकता है गठबंधन, जानें कहां फंसा पेच

पंजाबः अकाली-बीजेपी में जल्द हो सकता है गठबंधन, जानें कहां फंसा पेच

चंडीगढ़ः लोकसभा चुनावों के लेकर भाजपा 400 का आंकड़ा पार करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। ऐसे में भाजपा कई पार्टियों के साथ हाल ही में गठबंधन भी कर चुकी है। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंजाब में अकाली भाजपा का गठबंधन का ऐलान जल्द हो सकता है। सूत्रों ने यह भी खुलासा किया कि पार्टी शुरू में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी ढांचे और सिख कैदियों की रिहाई जैसे अनसुलझे मुद्दों के कारण भाजपा के साथ फिर से गठबंधन करने के लिए झिझक रही थी, जिसके चलते दोनों के गठबंधन में पेच फंसा हुआ था।

वहीं अब कयास लगाए जा रहे है कि जल्द दोनों में दोबारा गठबंधन हो सकता है। वहीं शिरोमणि अकाली दल 22 मार्च को कोर कमेटी की बैठक करेगा। इसके बाद बीजेपी और अकाली दल के बीच औपचारिक बैठक होगी। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पार्टी प्रवक्ता एसएस चन्नी ने कहा कि 'गठबंधन पर आखिरी फैसला बीजेपी आलाकमान लेगा।' शिरोमणि अकाली दल की कोर कमेटी की बैठक चंडीगढ़ में होगी।


दूसरी ओर, अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पार्टी के महासचिव दलजीत सिंह चीमा ने भी पुष्टि की कि कोर कमेटी की बैठक के दौरान चुनावी गठबंधन समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। समान विचारधारा वाले राजनीतिक दल के साथ गठबंधन की संभावना का संकेत देते हुए चीमा ने कहा कि  'जब भी कोर कमेटी की बैठक होती है तो सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होती है। लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति के साथ-साथ देश और पंजाब के हालात पर भी चर्चा होगी।