पंजाबः ASI ने इंस्पेक्टर की गाड़ी को किया जब्त 

पंजाबः ASI ने इंस्पेक्टर की गाड़ी को किया जब्त 

लुधियानाः पुरानी कचहरी चौक के पास पुलिस ने पुलिस इंस्पेक्टर की गाड़ी काे जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उक्त गाड़ी का चालान करने के बाद कार को थाना कोतवाली में बंद कर दिया गया। दरअसल, युवक का पुरानी कचहरी चौक के पास किसी अन्य कार ड्राइवर के साथ हार्न बजाने पर विवाद हो गया था। इस पर माता रानी चौक पर ट्रैफिक पुलिस अधिकारी सतनाम सिंह को शिकायत मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कार को घेर लिया। जांच के दौरान युवक से जब गाड़ी के कागजात मांगे तो वह दिखा न सका। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार बंद कर दी।  पुलिस ने बताया कि गाड़ी को असल में इंस्पेक्टर का भतीजा गाड़ी पर हरियाणा पुलिस का स्टिकर लगाकर घूम रहा था।

ट्रैफिक पुलिस के एएसआई सतनाम सिंह ने बताया कि युवक की पहचान शिवम अग्रवाल के रूप में हुई है। शिवम ने गाड़ी पर लगे पुलिस स्टिकर के बारे में पूछने अपने चाचा से फोन पर बात करवाई। शिवम का चाचा खुद को हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर बता रहा था। कार ड्राइवर से जब गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कागज डीजी लाकर में होने की कहना लगा। कुछ देर बाद डीजी लाकर पर चैक किया तो वहां भी उसके कागजात नहीं दिखे। शिवम के साथ गाड़ी में दो महिलाएं भी बैठी थी। शिवम ने बताया कि वह मुरादपुरा गिल रोड, फ्रेंड कंडे वाली गली में रहता है। सतनाम के मुताबिक युवक की कार को बंद कर दिया गया है। शिवम की गाड़ी पर पुलिस का स्टिकर, डेंजर ड्राइविंग और सिक्योरिटी नंबर प्लेट न लगा होने के का चालान किया गया है।