पंजाब : AGTF की टीम और गैंगस्टर में चली गोलियां, 2 गिरफ्तार

पंजाब : AGTF की टीम और गैंगस्टर में चली गोलियां, 2 गिरफ्तार

फतेहगढ़ साहिब: एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 2 गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। देर रात करीब 1 बजे खरड़ के पास पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। नाकाबंदी के दौरान i20 गाड़ी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने नहीं रोकी। गैंगस्टरों द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोलियां चलाई तो दोनों गैंगस्टर को लग गई, जिसके बाद उन्हें काबू किया गया। दोनों को फेज 6 स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। 

फायरिंग में घायल हुए बदमाशों के नाम गुरप्रीत सिंह और हरप्रीत सिंह बताए जा रहे हैं जो कि तरनतारन के रहने वाले हैं। गैंगस्टर हरप्रीत सिंह की बाईं टांग में गोली लगी है और गुरप्रीत की दाईं टांग में गोली लगी है। हरप्रीत का एक्स-रे करने के बाद उसे प्लास्टर लगाया गया है और गुरप्रीत अभी भी इमरजेंसी में है। गैंगस्टरों से लूटी हुई नकदी बरामद हुई है या नहीं इसकी अभी तक पुलिस के किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। दरअसल, 29 मई को फतेहगढ़ साहिब से पेट्रोल पंप के करिंदों से 40 लाख रुपए लूटे थे, जिसके बाद आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। वहीं गैंगस्टरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। 

पुलिस को सूचना मिली थी कि फतेहगढ़ साहिब में पेट्रोल पंप से लूट करने वाले गैंगस्टर एक कार में चंडीगढ़ की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर एजीटीएफ और पुलिस ने संयुक्त नाकाबंदी कर दी। नाके पर जैसे ही कार आई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार सवार गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। इस पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में गोली लगने से दोनों गैंगस्टर घायल हो गए और उन्हें एजीटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया।