पंजाब: अपहरण मामले में 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

पंजाब: अपहरण मामले में 3 वर्षीय बच्चे की हुई मौत, हुआ चौंकाने वाला खुलासा 

तरनतारन: अटारी-कपूरथला मार्ग स्थित गांव रैशियाणा में 3 वर्षीय बच्चे के अपहरण के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अपहरण मामले में बच्चे की मौत हो गई। हैरानी की बात यह है कि अंग्रेज सिंह नामक कलयुगी बाप ने ही अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे को पानी के सूए में डुबोकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने अंग्रेज सिंह को हिरासत में लेकर मासूम का शव बरामद करने की कार्रवाई शुरु कर दी है। बता दे कि रविवार की शाम को अंग्रेज सिंह ने ही अपने बेटे की अगवाह बाबत पुलिस को शिकायत दी थी। इस बाबत थाना गोइंदवाल साहिब में मुकद्दमा दर्ज करके तफतीश आगे बढ़ाई गई तो उक्त सच्चाई सामने आई।

विस हल्का खडूर साहिब के गांव निवासी 44 वर्षीय अंग्रेज सिंह ने रविवार की शाम को पुलिस को लिखती शिकायत देते ऐसे ब्यान दर्ज करवाए जिसके मुताबिक पुलिस ने 3 अज्ञात लोगों खिलाफ मासूम लड़के गुरसेवक सिंह के अगवाह बाबत एफआईआर दर्ज की थी। थाना गोइंदवाल साहिब में दर्ज की गई एफआईआर की जांच डीएसपी इन्वेस्टीगेशन अरुण शर्मा को सौंपी गई। सोमवार को बाद दोपहर जब अंग्रेज सिंह को जांच के लिए मौके पर बुलाया तो उसकी जुबान कांपने लगी।

बता दें कि गुरसेवक सिंह ने एफआईआर दर्ज करवाते दावा किया था कि रविवार की शाम को सीटी 100 मोटरसाइकिल पीबी 08 5829 पर सवार होकर अपनी बहन को मिलने गांव बिल्लियां वाला जा रहा था। फतेहाबाद रोड पर पुलिस चौंकी डेहरा साहिब के पास पीछा करती कार आई। जिस दौरान दो सिख व एक मोना व्यक्ति कार से बाहर आए। आरोपियों ने अंग्रेज सिह की मारपीट की और जेब से 300 रुपये की राशी निकाल ली। फिर मोने व्यक्ति के कहने पर अंग्रेज सिंह से उसका लड़का गुरसेवक सिंह छीन लिया व फरार हा गए। जबकि तफतीश दौरान ब्यान बदलते कहा कि गांव ढोटियां के रास्ते में मासूम को अगवाह किया गया है।

इस दौरान पुलिस द्वारा गुरसेवक सिंह के मोबाइल काल की लोकेशन ट्रेस की गई। जिस दौरान एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और अंग्रेज सिंह से तफतीश की। तफतीश में सामने आया कि अपने 3 वर्षीय मासूम बेटे को पानी के सूए में डुबोकर मौत के घाट उतारा व पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी एफआईआर दर्ज करवा दी। मौके पर अंग्रेज सिंह को हिरासत में लेकर मासूम के शव को ढूंढने की कार्रवाई शुरु कर दी गई है। एसएसपी गुरमीत सिंह चौहान का कहना है कि इस मामले में मंगलवार को पुलिस प्रेस वार्ता दौरान हत्या के कारणों का खुलासा कर सकती है। हालांकि पुलिस ने अभी यह नहीं बताया कि मासूम की हत्या की वजह क्या है।