पंजाबः चॉकलेट खाने से 3 वर्षीय बच्चे की मौ+त, देखें वीडियो 

पंजाबः चॉकलेट खाने से 3 वर्षीय बच्चे की मौ+त, देखें वीडियो 

फतेहगढ़ साहिबः खेड़ी नौध सिंह इलाके में चॉकलेट खाने से 3 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला सामने आया है। वहीं परिवार ने बच्चे की मौत की वजह चॉकलेट बताया है। खेड़ी नौध सिंह के गांव मुस्तफाबाद के रहने वाले सरवन सिंह ने बताया कि उनका 3 वर्षीय पोता फतेह सिंह गांव में दुकान से चॉकलेट खरीदने गया था। इस चॉकलेट को खाने के कुछ समय बाद बच्चे का शरीर नीला पड़ने लगा। वे तुरंत नजदीक के अस्पताल लेकर गए। वहां से फतेहगढ़ साहिब रेफर किया गया। फतेहगढ़ साहिब में डॉक्टरों ने बच्चे को मृतक घोषित किया।

ग़मग़ीन दादा सरवन सिंह ने कहा कि उनके बच्चे को तो वापस नहीं लाया जा सकता लेकिन उनकी दूसरे पेरेंट्स से अपील है कि बच्चों को चॉकलेट या अन्य घटिया चीजें खाने को न दें। सरवन सिंह ने कहा कि वे पोस्टमार्टम भी इसी लिए कराने लगे हैं कि ताकि पता चल सके कि चॉकलेट में क्या था जिसे खाने से मौत हुई। बताया जा रहा है कि फतेह सिंह के पिता मलेशिया गए हुए हैं। पिता रात तक गांव आएंगे। इसके बाद बच्चे का शव दफनाया जाएगा। एएसआई रंजीत सिंह ने कहा कि पुलिस ने दादा के बयानों पर धारा 174 की कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया गया है ताकि असली वजह सामने आ सके।