पंजाबः इस मशहूर यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा, सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स ने रखी ये मांग

पंजाबः इस मशहूर यूनिवर्सिटी में हुआ हंगामा, सड़कों पर उतरे स्टूडेंट्स ने रखी ये मांग

अमृतसर: गुरू  नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर में देर रात विवाद होने की खबर आई है। जानकारी मिली है कि GNDU के सिक्योरिटी कर्मी ने लॉ विभाग के छात्रा के थप्पड़ मार दिया। इस मामले के बाद यूनिवर्सिटी में विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद के बाद सभी होस्टलों के स्टूडेंट्स ने मुख्य गेट पर धरना लगा दिया। इस दौरान स्टूडेंट्स सिक्योरिटी गार्ड को सस्पेंड करने की मांग कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा ने आरोप लगाए हैं कि सिक्योरिटी गार्ड ने उसे गेट पर रोका तथा आई कार्ड दिखाने को कहा था।

जब उसने आई कार्ड दिखाया तो आई कार्ड एक्सपायर होने पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ दोनों की बहस हो गई। जब उसने मोबाइल पर उससे नए पहचान पत्र की सॉफ्ट कॉपी दिखाई तो छात्र का आरोप है कि इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसे थप्पड़ मारा और उसका मोबाईल भी छीन लिया। छात्रा ने अन्य विद्यार्थियों को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद होस्टल के सभी विद्यार्थी भारी संख्या में मुख्य गेट पर इकट्ठे हो गए। बताया जा रहा है कि स्टूडेंट्स द्वारा इसकी शिकायत लिखित रूप से वाइस चांसलर की कार्यालय में भी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक लेकिन अब स्टूडेंट्स सिक्योरिटी गार्ड को सस्पेंड करने की मांग को लेकर अड़े हुए है।