बठिंडाः पूरे देश में आज गांधी जयंती मनाई जा रही है। इसी के चलते इसको ड्राई-डे घोषित किया गया है और सभी शराब के ठेके शाम 5:00 बजे तक बंद करने के आदेश है। लेकिन फिर भी शराब के ठेकेदार अपने चंद पैसों के लालच के लिए शाम 5:00 बजे तक का इंतजार भी नहीं करते और गुप्त तरीके से महंगे दामों में शराब बेचने में लगे हुए हैं। बठिंडा का सिरकी बाजार इलाका यहां पर शराब के ठेके के शटर तो बंद नजर आ रहे हैं, लेकिन अंदर ठेकेदार के करिंदे लोगों को महंगे दाम पर शराब बेच रहे हैं। ड्राई डे होने के चलते आज शाम 5:00 बजे तक शराब के ठेके खोलने पर पाबंदी लगी हुई है। लेकिन यह शराब के ठेकेदार अपने चंद पैसों के लालच के लिए 2 अक्टूबर के दिन भी शराब बेच रहे हैं। जब शराब ठेकेदार ने मीडिया को देखा तो उसने तुरंत दुकान बंद कर दी।