पंजाब के शिक्षकों ने किया ऐलान, आप पार्टी के खिलाफ इस दिन देंगे धरना

पंजाब के शिक्षकों ने किया ऐलान, आप पार्टी के खिलाफ इस दिन देंगे धरना

हिमाचलः पंजाब के शिक्षकों ने आप पार्टी के खिलाफ धरना देने का ऐलान कर दिया है। पंजाब के शिक्षकों ने हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी व पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के खिलाफ पोल खोल धरने देने का ऐलान किया है। शिक्षक 30 अक्तूबर को शिमला में यह पोल खोल धरना करेंगे। इसके बाद 6 नवंबर को शिक्षा मंत्री के आनंदपुर साहिब (पंजाब) आवास का घेराव किया जाएगा और गुजरात चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रैस वार्ता में पंजाब के विभिन्न शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने यह घोषणा की है। डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, ईटीटी टैट पास टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष, कमल ठाकुर, ओल्ड टीचर यूनियन पंजाब के अध्यक्ष मुकेश बोहा सहित कई शिक्षकों का आरोप है कि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस हिमाचल और गुजरात जाकर क्वालिटी एजुकेशन की बात करते हैं, जबकि उनके अपने राज्य में शिक्षकों की मांगें जस की तस हैं।