पंजाब : इलाके में तेंदुए आने के बाद नई वीडियो हुई वायरल 

पंजाब : इलाके में तेंदुए आने के बाद नई वीडियो हुई वायरल 

लुधियाना (ENS): पक्खोवाल रोड स्थित अभय ओसवाल सेंट्रा ग्रीन सोसायटी में गत दिवस एक तेंदुआ घुस आया, जो दूसरे दिन भी हाथ नहीं लगा। वही तेंदुए की नई वीडियो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एनकांउटर न्यूज इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। लेकिन इलाके में तेंदुआ आने से लोग इतनी दहशत में है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को अपने इलाके के ग्रूपो में शेयर कर रहे है। 

इस मामले में वन विभाग के अधिकरियों ने खा की यह वीडियो तेंदुए की नहीं शेर की है और वीडियो लुधिआना के किसी भी इलाके की नहीं है। विभाग ने लोगो से अपील कि है की इस वीडियो को तूल न दे।    

बता दें कि बीते दिन सुबह 4 बजे पक्खोवाल रोड स्थित एक फार्म हाउस पर एक व्यक्ति ने तेंदुए को देखा। उक्त व्यक्ति ने बताया कि जब वह तेंदुए का वीडियो बनाने लगा तो वह दीवार फांदकर भाग गया। सेंट्रा ग्रीन सोसायटी से करीब 4 किलोमीटर दूर छाबड़ा कॉलोनी और देव कॉलोनी के पास एक फार्म हाउस में तेंदुए के पैरों के निशान मिले थे।