पंजाब : ई-चालान सेवा हुई शुरू, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश 

पंजाब : ई-चालान सेवा हुई शुरू, परिवहन विभाग ने जारी किए आदेश 

होशियारपुर: जिले में ई-चालान शुरू कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद परिवहन विभाग ने ई-चालान काटना शुरू कर दिया है। आरटीए रविंदर सिंह गिल द्वारा वाहनों की जांच की गई और ई-चालान काटे गए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोर्ट के निर्देश के बाद चेकिंग शुरू कर दी गयी है। और अब लोगों को चालान भरने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। इस सुविधा के माध्यम से वाहन का बीमा और टैक्स आदि का भुगतान किया गया है या नहीं, इससे संबंधित जानकारी भी मिलेगी। चेकिंग कर करीब 20 चालान काटे गए और चालकों को वाहन के कागजात पूरे रखने और ओवरलोड वाहन न चलाने की हिदायत दी गई है।