पंजाबः डिपो होल्डरों द्वारा नहीं दी जा रही सस्ते राशन की सुविधा, देखें वीडियो

पंजाबः डिपो होल्डरों द्वारा नहीं दी जा रही सस्ते राशन की सुविधा, देखें वीडियो

पठानकोट/अमनोलः सरकार द्वारा नीले कार्ड धारकों को घर-घर सस्ते राशन की सुविधा देने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है, आम देखने  में यह बात मिल रही है कि लोग  घंटों लंबी लाइन में खड़े रहते हैं ओर उन्हें खाली हाथ ही घर लौटना पड़ रहा है।

जिला पठानकोट के कुछ गांवों में भी ऐसा देखने को मिला, जहां डिपो धारकों द्वारा नीला कार्ड धारकों को गेहूं नहीं दिया जा रहा। जिस के चलते इन परिवारों में भारी रोष पाया जा रहा है, और इसी के चलते आज उन्होंने डिपो होल्डरों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।

पीड़ित लोगों ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि वे पिछले कई दिनों से डिपो होल्डरों के चक्कर लगा रहे हैं, करम सिंह, जो अक्सर बीमार रहता है, उसे भी लाइन में लगना पड़ रहा है और गेहूं भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने इसका विरोध किया और कहा कि इस डिपो पर कोई अधिकारी तैनात किया जाए
 ताकि उन्हें समय पर गेहूं मिल सके।