पंजाब: अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाली एक और महिला को किया काबू

पंजाब: अमृतपाल सिंह को पनाह देने वाली एक और महिला को किया काबू

पटियाला: जिले में बीते दिन अमृतपाल की एक सीसीटीवी सामने आई थी। इस सीसीटीवी के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमृतपाल सिंह को शरण देने के आरोप में एक और महिला गिरफ्तार को पुलिस ने काबू किया है। बताया जा रहा है कि पटियाला की रहने वाली उक्त महिला ने अमृतपाल और पापलप्रीत को 19 मार्च को शाम 4 बजे तक शरण दी, जिसके बाद वे हरियाणा चले गए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला बलबीर कौर और एक अन्य करीबी सुखप्रीत सिंह को इंदौर से हिरासत में लिया है।  बताया जाता है कि खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथी अमृतपाल 19 मार्च को लुधियाना से होते हुए पटियाला पहुंचा था। यहां वह सरहिंद रोड स्थित रिश्तेदार के घर पर रह रही महिला के यहां ठहरा था।

यहीं पर अमृतपाल अपना हुलिया बदलकर बलबीर से उसकी स्कूटी लेकर शाहाबाद के लिए निकल गया था। उसने पैंट, शर्ट, जैकेट और चश्मा पहना हुआ था। 20 मार्च का भी एक फुटेज वायरल हुआ है, इसमें वह छाता लेकर शाहाबाद बस स्टैंड के सामने सड़क पर जाता हुआ दिख रहा है। 

अमृतपाल ने शाहाबाद से गिरफ्तार बलजीत कौर के मोबाइल से सुखप्रीत से लंबी बातचीत की थी। बात करने के बाद अमृतपाल ने बलजीत के मोबाइल से उसका नंबर डिलीट कर दिया था। बाद में पुलिस ने सुखप्रीत का नंबर रिकवर किया और इंदौर तक पहुंच गई। सुखप्रीत को 29 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। 

सुखप्रीत अमृतपाल सिंह का करीबी है। उसे अमृतपाल की गाड़ियों की फंडिंग से लेकर हथियारों तक के बारे में जानकारी है। सुखप्रीत अमृतसर के मजीठा के गांव मरड़ी कलां का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी भी अजनाला थाने पर हुए हमले के मामले में डाली गई। वह कुछ दिन पहले ही पंजाब से इंदौर गया था।