पंजाब : भारी मात्रा में चाईना डोर सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब : भारी मात्रा में चाईना डोर सहित एक गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियाना :  पंजाब में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं लोहड़ी के त्योहार पर कई युवा पतंग भी उड़ाते हैं और पिछले कुछ समय से इस पतंगबाजी में चाइना डोर का दबदबा रहा है। चाइना डोर से आम लोगों और पक्षियों की जान का खतरा बना रहता है। चाइना डोर को अब पंजाब में पूरी तरह से बैन कर दिया गया है और चाइना डोर से गुड़िया को उड़ाने वाले व्यक्ति के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए है। ऐसा ही मामला लुधियाना से सामने आया है। जहां नारकोटिक्स सेल की टीम ने दरेसी में मार्किट के इलाके में गश्त के दौरान चेकिंग करते हुए एक युवक को चाइना डोर बेचते हुए काबू कर लिया।

युवक के खिलाफ थाना डिवीज़न  नंबर 4 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान पुलिस ने बस्ती जोधेवाल के कुणाल अरोड़ा उर्फ काकू के रूप में हुई है। एडीसीपी-1 रुपिंदर कौर सरां ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी की दरेसी रोड पर दुकान नंबर 80 कपूर मार्केट में उक्त आरोपी चाइना डोर बेच रहा है। जिसके बाद टीम ने रेड कर युवक को काबू कर उसके कब्जे से 30 गट्टू बरामद किए। बाद में आरोपी के निशानदेही पर उसके घर से 300 गट्टू और बरामद किए गए। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है कि आरोपी डोर कहां से लाकर बेचता था।