पंजाब : इस इलाके में भड़के किसानों ने लगाया धरना

पंजाब : इस इलाके में भड़के किसानों ने लगाया धरना

जगराओं : 13 फरवरी को दिल्ली घेरने के ऐलान के बाद जगराओं समेत अन्य शहरों के किसान जत्थेबंदियां दिल्ली जाने के लिए अपने अपने शहरों से निकल पड़े है। ताकि 13 फरवरी को वह शंभु बार्डर पर पहुंच सके। फिरोजपुर की ओर से दिल्ली कूच कर रहे दशमेश किसान जत्थेबंदियों के सदस्य ट्रालियां चौकीमान के नजदीक लुधियाना देहात के प्रशासन ने जत्थेबंदियों के नेताओं को रास्ते से हिरासत में ले लिया। किसान जत्थेबंदियों के नेताओं को हिरासल में लिए जाने से किसान भड़क गए और टोल प्लाजा पर डेरा डाल दिया। मामला भड़कता देख जगराओं प्रशासन ने किसानों से बात कर टोल प्लाजा पर एक साइड में बैठने पर किसानों को मना लिया। किसानों ने साफ कहा कि जब तक उनके नेताओं को छोड़ा नहीं जाता वह चुप नही बैठेंगे।

टोल प्लाजा के पास धरने पर बैठे किसानों ने कहा 13 फरवरी को एक बार फिर से इतिहास रचने को किसानों ने पूरी तरह से कमर कस ली है। जहां सरकारों ने किसानों को रोकने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं किसानों ने भी सरकार को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए अपनी तैयारी कर ली। सरकार ने हाईवे बंद कर बड़े-बडे़ पत्थर, बजरी से भरे ट्रक, सड़कों पर कीले तक खोद डाली है। लेकिन इस के बावजूद किसान दिल्ली तक पहुंचेंगे।

किसानों ने कहा कि सरकार हाईवे रोक सकती है। लेकिन किसान खेतों के रास्तों से हर हाल में दिल्ली तक पहुंचेंगे। इस मौके दर्शन सिंह, गुरमीत सिंह, सुखजिंदर सिंह, तरसेम सिंह आदि किसान नेता मौजूद थे। इस संबंध में चौकीमान पुलिस ने साफ कहा कि उन्होंने किसी भी नेता को नहीं पकड़ा है। किसान आराम करने के लिए टोल प्लाजा पर बैठे हैं। टोल प्लाजा पर बैठे किसानों के बारे में पता चलते ही आसपास के गांवों के लोगों ने उन के लिये रोटी-पानी और चाय-दूध का इंतजाम करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं किसान अपने साथ भी राशन तक साथ लेकर आए थे, ताकि रास्ते में उन्हें किसी तरह की समस्या ना हो।