पंजाब : ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना बिल की दवाईयां की जब्त, देखें वीडियो

पंजाब : ड्रग इंस्पेक्टर ने बिना बिल की दवाईयां की जब्त, देखें वीडियो

मोगा : पंजाब में नशे को लगाम लगाने और नशे को पंजाब में समाप्त करने के लिए पूरी सख्ती की जा रही है। वही मोगा के जिला ड्रग विभाग की ओर से नशे की पूर्ति करने के लिए बेची जाने वाली दवाइयां की धर पकड़ जारी की गई है। ताकि जिले को नशा मुक्त किया जाए। इसी कड़ी के तहत मोगा के ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप संधू ने गुप्त सूचना के आधार पर मोगा के एक मेडिकल स्टोर पर छापे मारी कर एक लाख 65 हजार के प्रिगेबलिन नामक कैप्सूल पकड़े है। जिनका दुकानदार कोई खरीद और बेच का बिल नही दिखा पाया। विभाग द्वारा इनको सीज कर अदालत में पेश किया जा रहा है।

ड्रग एक्ट के मुताबिक अगली करवाई की जा रही है कि इतनी भारी मात्रा में कैप्सूल दुकान पर रखे हुए थे। ड्रग इंस्पेक्टर नवदीप सिंह ने बताया की यह मेडिसन नशे की पूर्ति के लिए खाई जाती है। वही उन्होंने बताया की उन्हें सूचना मिली थी और जांच में पाया गया कि दुकान के अंदर करीब 6369 कैप्सूल प्रिगेबलीन 300 मिलीग्राम पाए गए है। दुकानदार इनके खरीद और बेचने के बिल भी पेश नही कर पाया। सारी मेडिसन सीज कर कोर्ट में पेश की गई है और अगली करवाई शुरू कर दी है।