राष्ट्रीय एकता शिविर में अपने अपने राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

राष्ट्रीय एकता शिविर में अपने अपने राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए

ऊना/सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत पड़ते राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रायपुर मैदान में मंगलवार को वन विभाग हिमाचल प्रदेश के  उड़न दस्ता धर्मशाला सहायक अरनयपाल एडीएफ अरूण कुमार  ने शिरकत की। तथा स्वयंसेवियों को वन प्राणियों के संरक्षण, वन अधिनियम के तहत जागरूक किया। बहीं पर हिमाचल प्रदेश पुलिस ट्रेनिंग सैंटर डरोह से पुलिस इन्स्पेक्टर नीशा कुमारी ने  राष्ट्रीय एकता शिविर में छात्राओं को आत्म सम्मान आत्म विश्वास आत्म रक्षा,महिला अधिकारों सहित अन्य महिलाओं की सुरक्षा पर जागरूक किया। इस सात दिवसीय शिविर के पांचवें दिन मंगलवार को तमिलनाडु से आए स्वयंसेवियों ने पुरी पोंगल जो कि तमिलनाडु में मशहूर त्योहार  के रूप में मनाया जाता है।इस त्योहार में बनाए जाने वाले पकबान तैयार किए तथा उसकी पूजा अर्चना करने के उपरांत पुरी एंडी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बहीं पर मंगलवार को सभी राज्यों के आए हुए स्वयंसेवियों को तीन तीन ग्रुपों में बांटा गया तथा सामूहिक राष्ट्रीय समस्याओं को प्रमुखता से नाटकों के माध्यम से जागरूक किया।

शिक्षा निर्देशालय राज्य सलाहकार समिति के अध्यक्ष व राजकीय माडल ब्वाय स्कूल कोटखाई जिला शिमला के प्रधानाचार्य अजय वशिष्ठ राष्ट्रीय एकता व अखंडता , राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका, सामाजिक मूल्यों, सहित अन्य विषयों पर स्वयंसेवियों को जागरूक किया। राष्ट्रीय एकता शिविर के संचालक नरदेव सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि अलग अलग राज्यों से आए हुए स्वयं सेवियों ने अपने अपने राज्यों की सांस्कृतिक पृष्टभूमि प्रस्तुत की। जिसमें सोलो डांस,नाटक, मिक्स डांस सहित अपने अपने राज्यों की भेष भूषा, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शिविर के निदेशक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि इस राष्ट्रीय एकता शिविर में राष्ट्रीयता से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है। इस शिविर में 15 राज्यों के 260 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में स्मरणीय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इस मौके पर  एडीएफ अरूण कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर नीशा कुमारी, राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष अजय वशिष्ठ, सेवानिवृत कैप्टन दोलत राम, स्थानीय पंचायत के उप प्रधान सत्यनारायण शर्मा, स्कूल के प्रधानाचार्य नरदेव सिंह राणा,एन एस एस प्रभारी पवन कुमार,  अन्य स्कूल स्टाफ सदस्यों सहित अलग अलग राज्यों से आए हुए एन एस एस प्रभारी, पंचायत प्रतिनिधी, स्कूल प्रबंधन कमेटी, सहित अन्य लोगों का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।