60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय बच्चा, सुरक्षित निकाला बाहर, देखें वीडियो

60 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 6 वर्षीय बच्चा, सुरक्षित निकाला बाहर, देखें वीडियो

उतरप्रदेश: हापुड़ में खेलते-खेलते 6 साल का मूक-बधिर बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बच्चे के गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। काफी समय तक चले एनडीआरएफ के आप्रेशन दौरान बच्चे को सही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अधिकारी बच्चे को ऑक्सीजन लगाकर उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेने जाने के लिए निकल पड़े है।  मौके पर डीएम, पुलिस प्रशासन की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। 

खुला छोड़ दिया था बोरवेल

दरअसल, थाना देहात क्षेत्र के मोहल्‍ला कोटला सादात के रहने वाले मोहसिन और समरीन का 6 वर्षीय माविया बूक-बधिर है। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे वह घर के बाहर खेल रहा था। इसी बीच खेलते-खेलते वह नगर पालिका के खुले बोरवेल में जा गिर गया था। बोरवेल में बच्‍चे के गिरने की सूचना पर मौके पर डीएम समेत एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। 

40 फीट गहरा बताया जा रहा बोरवेल 

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि बोरवेल 40 फीट गहरा बताया जा रहा है। घनी आबादी होने के चलते रेस्‍क्‍यू में दिक्‍कत हुई। एनडीआरएफ की टीम बच्चे को बचाने के लिए ऑक्‍सीजन और दूध की बोतल पहुंचाई। 

नगर पालिका की लापरवाही आ रही सामने 

वहीं, स्‍थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका नगर पालिका के अंदर आता है। बोरवेल भी नगर पालिका की लापरवाही के चलते खुला रह गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जल्‍द ही बच्‍चे को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिसकी भी लापरवाही सामने आएगी, अब उसपर कार्रवाई की जाएगी।

हादसे बढ़े, लेकिन सीखने को कोई तैयार नहीं 

बता दें कि खुले बोरवेल में बच्‍चों के गिरने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इनमें से अधिकांश की बोरवेल के भीतर ही दम घुटकर मौत हो जाती है। बोरवेल हादसे पिछले कुछ वर्षों से जागरूकता के प्रयासों के बावजूद निरंतर सामने आ रहे हैं लेकिन इनसे सबक सीखने को कोई तैयार नहीं दिखता।