थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो व ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

थाना प्रभारी सुनील संख्यान ने बच्चों को नशे के दुष्प्रभावो व ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी

बढेडा स्कूल में पहुंची हरोली पुलिस की पाठशाला


हरोली के करीब 25 शिक्षण संस्थानों में लगभग 4500 बच्चों व युवाओं तक हरोली पुलिस की पहुचं


नशे के खिलाफ वच्चो व युवाओ को जागरूक करना इस मुहिम का लक्ष्य


ऊना/ सुशील पंडित: हरोली पुलिस की मुहिम पुलिस की पाठशाला धीरे धीरे हरोली क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों में पहुंच रही है । मुहिम का मुख्य लक्ष्य नशे के खिलाफ वच्चों व युवाओं को जागरूक करना है । मुहिम की शुरूआत हरोली थाना के प्रभारी सुनील ने हरोली में बढ़ रहे नशे के केसों को देखते हुए की थी । नशे मे युवाओं की संलिप्ता को देखते हुए अगस्त माह 2023 में हरोली पुलिस ने पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन के दिशानुसार इस कार्यक्रम की शुरूवात की । हरोली क्षेत्र पंजाब बार्डर के साथ सटा हुआ है जिस कारण एक तो नशे को ट्रांसपोर्ट करने का रूट भी रहता है व कई युवा पंजाब में जाकर भी नशे का सेवन कर आते है । हरोली पुलिस के उपपुलिस अधीक्षक मोहन रावत व थाना प्रभारी सुनील संख्यान के नेतृत्व में  नशे पर रोक लगाने तथा वच्चों व युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को आगे बढाया है जिसके सटीक रिजल्ट आना शुरू भी हो गये हैं।


इसी कड़ी में आज हरोली पुलिस ने प्रभारी थाना के नेतृत्व मे सीनियर सेकेंडरी स्कूल बढेडा में पहुचकर स्कूली बच्चों को जागरूक किया । इस दौरान प्रधानाचार्य विनोद कौंडल व अध्यापक वर्ग तथा स्कूल के लगभग 200 विधार्थी मौजूद रहे । इसके साथ साथ हरोली पुलिस ने नशे के व्यापारियों व स्मगलरों पर भी लगातार कारवाई की है । हरोली पुलिस ने पिछले वर्ष मादक पदार्थ अधिनियम में कुल 20 मामले दर्ज किए थे जो इस वर्ष हरोली पुलिस ने लगभग दोगुने से ज्यादा कुल 45 मामले पकडकर अभी तक का नया रिकार्ड वनाया है । थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ एक जुट होकर सामने आयें व पुलिस का सहयोग करें तभी नशे पर लगाम लगाई जा सकती है । हर मां वाप अपने वच्चे पर पैनी नजर रखे , स्कूल जाकर वच्चे के द्वारा की गई गतिविधियों का पता करें व कैसै दोस्तों के साथ वच्चा अपना समय विता रहा है जरूर पता करे । अगर सभी माता पिता अपने वच्चों पर सही रूप से ध्यान देते है तो निश्चय ही सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे ।