सीनीयर सकेंडरी स्कूल बढेडा मे थाना प्रभारी हरोली ने बच्चों को किया जागरूक

सीनीयर सकेंडरी स्कूल बढेडा मे थाना प्रभारी हरोली ने बच्चों को किया जागरूक

ऊना/सुशील पंडित: हरोली पुलिस टीम जनता व स्कूल के वच्चों को जागरूकता शिविरों में नशे के दुष्प्रभाव ट्रैफिक नियमों की जानकारी दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज हरोली के सीनियर सेकेंडरी स्कूल वढेडा में थाना प्रभारी सुनील संख्या में अपने विचार रखे। पिछले तीन महीने के कार्यकाल मे पुलिस थाना हरोली ने 12 स्कूलों, कालेजों में करीब 2000 विधार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव तथा ट्रैफिक नियमो की जानकारी दी है । आज थाना प्रभारी सुनील संख्यान बढेडा सीनीयर सकेंडरी स्कूल पहुंचे जहां पर करीब 200 विधार्थियो को ट्रैफिक नियमो का पाठ पढाया व नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी । किस प्रकार चिट्टे का नशा पैर पसार रहा है तथा घर घर तक पहुंच रहा है व कैसै उक्त नशे से बचाव करना है विस्तार पूर्वक वच्चों से थाना प्रभारी ने अपने विचार साझा किए । वचपन में वच्चे कैसै जिज्ञासा वश हर अच्छी व वुरी चीज को चैक करते है व कैसै कई बार जाने अन्जाने मे गलत काम के शिकार हो जाते है इस बारे भी वच्चों को जागरूक किया गया।

हेलमेट क्यों महत्वपूर्ण है व कैसै हेलमेट पहनना चाहिये इस संबंध में भी वच्चों को थाना प्रभारी ने उदाहरण देकर समझाया । कई वच्चों ने थाना प्रभारी के प्रश्नो का उतर भी दिया व कई वच्चों ने वेवाकी से पुलिस के प्रति अपनी सोच भी सांझा की। थाना प्रभारी ने आग्रह किया कि पुलिस के प्रति सकारात्मक सोच रखे व पुलिस की आंख, नाक, कान, आम जनता व वच्चे होते है । बिना किसी डर के गैर कानूनी गतिविधियों की जानकारी पुलिस के दें।