CM का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में

CM का विरोध करने पहुंचे किसानों को पुलिस ने लिया हिरासत में

हरियाणा : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के खिलाफ किसानों में भारी रोष देखने को मिल रहा है। किसान आंदोलन के दौरान पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से नाराज किसान चुनाव में भाजपा की उम्मीदों पर पानी फेर सकते हैं। अशोक तंवर और रणजीत चौटाला के बाद आज मुख्यमंत्री नायब सैनी के विरोध के लिए किसान टोहाना पहुंच चुके हैं। 

भाजपा के विरोध में उतर चुके किसान संगठनों से जुड़े लोग सीएम का विरोध करने टोहाना पहुंचे, जहां पहले से ही सुरक्षा में तैनात पुलिस बल ने काफी संख्या में किसानों को हिरासत में ले लिया। पांच बसों में किसानों को भरकर पुलिस थाने ले जाया जा रहा है। 

बता दें कि इससे पहले 5 अप्रैल को रतिया में भी सीएम की रैली में किसान विरोध करने पहुंचे थे, तब भी 100 से ज्यादा किसानों को हिरासत में लिया गया था। भाजपा प्रत्याशी डॉ.अशोक तंवर को भी किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। सीएम द्वारा किसानों को उपद्रवी बताने के बाद किसानों का गुस्सा अब सातवें आसमान पर है।