मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंचायतों में किया जाएगा पौधारोपण 

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंचायतों में किया जाएगा पौधारोपण 
ऊना/सुशील पंडित : खंड विकास अधिकारी ऊना केएल वर्मा की अध्यक्षता में ऊना के पंचायत प्रधानों के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत बैठक आयोजित की गई। बैठक में पंचायत प्रधानों को मेरी माटी मेरा देश अभियान बारे विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ ने बताया कि इस अभियान के तहत 9 से 13 अगस्त तक शिलाफाल्कम का स्थापन और अमृत वाटिका मे पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 से 12 अगस्त तक प्रतिदिन 12-12 पंचायतों 13 अगस्त को 15 पंचायतों में पौधारोपण का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिलाफाल्कम में संबंधित पंचायतों में युद्ध के दौरान शहीद हुए वीर जवानों का पूर्ण ब्यौरा अंकित किया जाएगा तथा उनका स्थापन अमृत सरोवर, जल स्त्रोतों, स्कूलों, पंचायत घरों या अन्य सार्वजनिक स्थल जो पंचायत द्वारा चिन्हित किया जाएगा।बीडीओ ने बताया कि अमृत वाटिका में एक-एक पौधा सेना से सेवानिवृत्त, पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त या स्वतंत्रता सेनानियों का उन पौधों का स्वामित्व भी उनकी नाम की पट्टिका लगाकर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को ध्वज़ारोहण एंव राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन्न किया जाएगा।