रनवे से फिसला प्लेन, यात्रियों के बीच मचा हडकंप, देखें वीडियो

रनवे से फिसला प्लेन, यात्रियों के बीच मचा हडकंप, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ब्राजील में एक प्लेन भीगे हुए रनवे पर लैंड करने के बाद फिसल गया. ये खतरनाक घटना बुधवार की है,जब LATAM एयरलाइंस की फ्लाइट नंबर LA 3300 सुबह लगभग 9:20 बजे साओ पाउलो-गुआरुलहोस एयरपोर्ट से टैक ऑफ करने के बाद फ्लोरिअनोपोलिस-हरसिलियो लूज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। 

प्लेन के फिसलने की घटना यात्री के मोबाइल कैमरे में कैद हो गई। प्लेन के रनवे से फिसल जाने के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। प्लेन में बैठे सारे यात्री चिल्लाने लगे। वायरल प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार वीडियो फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है, कि प्लेन के बाहर बारिश हो रही थी और रनवे पूरी तरह से गीला था। 

प्लेन से जुड़ी वीडियो रिकॉर्डिंग में एयरबस 321 को बगल में पिच करते और रनवे के बाईं ओर घास वाले जगह की ओर फिसलते हुए देखा जा सकता है. प्लेन के रिवर्स थ्रस्टर्स कथित तौर पर सक्रिय थे। प्लेन में सवार यात्रियों को स्पष्ट रूप से चिल्लाते हुए सुना जा सकता था। क्योंकि विमान का दाहिना हिस्सा रनवे के हार्ड हिस्से से टकरा गया था। इसके बाद लैंडिंग पहियों में से एक पहिया फुटपाथ में फंस गया। 
आपको बता दे कि रनवे के बॉर्डर पर इस्तेमाल की जाने वाली चीजें कथित तौर पर रनवे पट्टी की तुलना में नरम होती है. प्लेन का अगला पहिया रनवे पर मौजूद घास वाले एरिया से टकराने के बाद रुक गया। प्लेन के रनवे से फिसलने तुरंत बाद इमरजेंसी सर्विस को बुलाया गया. यात्री मोबाइल सीढ़ियों के मदद से प्लेन से बाहर निकले। फुटेज में यात्रियों को शांत और व्यवस्थित तरीके से विमान से उतरते हुए दिखाया गया और इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी खड़े थे। खतरनाक लैंडिंग के बावजूद किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. LATAM लैटिन अमेरिका की अग्रणी एयरलाइनों में से एक है। 

एयरलाइंस ब्राज़ील ने एक बयान में कहा, "हम इस बात पर ज़ोर देते हैं,कि फ्लाइट नंबर LA3300 के सभी 172 यात्रियों और 7 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित रूप से उतार दिया गया और मेडिकल टीम के मूल्यांकन के बाद छोड़ कर दिया गया।