पंजाब: तेजधार हथियार के बल पर पैट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट

पंजाब: तेजधार हथियार के बल पर पैट्रोल पंप के कर्मचारी से लूट

नगदी और 2 मोबाइल लेकर फरार

अबोहर: गांव मौजगढ़ में बीती रात 2 बाइक सवार युवकों ने धारदार हथियार के बल पर एक पंप कर्मचारी से लूटपाट की। आरोपियों ने गर्दन पर हथियार रखकर बाइक की टंकी फुल कराने को कहा। इसके बाद उन्होंने पीड़ित की जेब से 2980 रुपए और 2 मोबाइल निकाल लिए और भाग गए। पुलिस ने सीसीटीवी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दिए बयान में रामचंन्द्र पुत्र गंगाराम निवासी गांव लट्टू, थाना धमनदूरी, जिला झुनझुनू ने बताया कि वह मौजगढ स्थित पंप पर कर्मचारी है। 4 जनवरी की रात वह, मैनेजर भूपेन्द्र शर्मा निवासी श्रीगंगानगर और पंप इंचार्ज जगजीत सिंह पंप पर डयूटी कर रहे थे।

रात करीब एक बजे जब वह डयूटी पर तैनात था और उसके 2 सहयोगी सोए हुए थे तो इसी दौरान एक काले रंग के पल्सर बाइक पर 2 नकाबपोश युवक आए और उसे 50 रुपए का पैट्रोल डालने को कहा जब उसने पैट्रोल डालने के लिए नोजल उठाई तो इसी दौरान बाइक के पीछे बैठा युवक नीचे उतरा और उसकी गर्दन पर कापा लगाते हुए उसे बाइक की टंकी फुल करने को कहा जिस पर डर के कारण उसने बाइक की टंकी फुल कर दी। इसके बाद हमलावर युवक ने जेब से सेल के 2980 रुपए और दो मोबाइल निकाल लिए और फरार हो गए। इधर पुलिस ने राम चन्द्र के बयानों पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ भांदस की धारा 392, 34 के तहत मुकदमा नंबर 3 दर्ज कर लिया है।