पंडोगा बैरियर पर 70 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी के आभूषण पकड़े, 28 हजार जुर्माना वसूला

पंडोगा बैरियर पर 70 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी के आभूषण पकड़े, 28 हजार जुर्माना वसूला
ऊना /सुशील पंडित: हिमाचल पंजाब बॉर्डर पर स्थित पंडोगा बैरियर पर होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रही कार में सोने व चांदी के आभूषण आबकारी व कर विभाग ने पकड़े हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के ई सुविधा पर ड्यूटी पर उपस्थित सहायक राज्य एवं आबकारी अधिकारी प्रदीप ठाकुर को गुप्त सूचना मिली कि होशियारपुर से ऊना की तरफ आ रही कर में सोने व चांदी के आभूषण लेकर दो व्यापारी आ रहे हैं तो उन्होंने सूचना प्राप्त होने पर अपनी टीम के साथ ई सुविधा केंद्र पंडोगा में गाड़ी को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की, जैसे ही गाड़ी पंडोगा बैरियर पर आई तो टीम ने इस गाड़ी को रुकने का इशारा किया। ड्राइवर ने गाड़ी को रोका उसके बाद अधिकारी प्रदीप ठाकुर ने अपनी टीम के साथ गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें एक काले रंग का बैग पड़ा था ।जब दोनों से यह पूछा गया कि इस बैग में क्या है तो वह बहाने बनाने लगे। जब बैग खोला गया तो उसमें कुछ सोने व चांदी के आभूषण पाए गए।
सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी ने जब उनसे इस सामान का बिल मांगा तो वह मौके पर कोई भी बिल प्रस्तुत नहीं कर सके। उसके बाद दूसरे व्यक्ति की तलाशी ली तो उसकी जेब में भी सोने के आभूषण मिले। अधिकारी ने उन दोनों की उपस्थिति में वजन करवाया तो 70 ग्राम सोने व डेढ़ किलो चांदी के आभूषण पाए गए, जिनका बाजार में मूल्य क्रमशः 388850 व 77850 व कुल कीमत 4,66700 रुपए आंकी गई।
जिस पर उच्च अधिकारियों के आदेश पर 28000 रुपए जुर्माना मौके पर वसूल किया गया। राज्य कर एवं आबकारी विभाग के मुखिया विनोद सिंह डोगरा उपयुक्त राज्य कर एवं आबकारी ऊना ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि आगे भी विभाग की टीमें चोरी करने वाले व्यापारियों पर सख्त कार्रवाई करती रहेगी।