बंगाणा के मतोह में पीएनबी ग्रामीण रोजगार शिविर सम्पन्न,विधायक भुट्टो रहे मुख्यातिथि

बंगाणा के मतोह में पीएनबी ग्रामीण रोजगार शिविर सम्पन्न,विधायक भुट्टो रहे मुख्यातिथि
ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के सोलह सिंगी धार के मतोह गांव में पीएनबी ग्रामीण रोजगार प्रतिक्षण के तहत शिविर लगाया गया। इस शिविर में ग्रामीण महिलाओं को रोजगार व आत्म निर्भर वनने के गुर सिखाए गए। शिविर के समापन पर कुटलैहड़ के विधायक देवेन्द्र भुट्टो ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की ओर ग्रामीण महिलाओं को सरकार की योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारियां दी। बहीं मतोह महिला मंडल के प्रधान व अन्य ग्रामीण महिलाओं से उनकी समस्याओं के वारे में भी जानकारी प्राप्त की। गर्मियों में पानी की समस्या जो हर वर्ष बिकराल रूप लेती थी। उसके बारे में भी जानकारी ली। लेकिन ग्रामीण महिलाओं ने पानी की सप्लाई सुचारू रूप होने पर विधायक भुट्टो का आभार भी प्रकट किया। भुट्टो ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा ग्रामीण महिलाओं के लिए चलाई गई आत्म निर्भर बनाने की हर योजना को गांवों तक पहुंचाकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाया जाएगा। ताकि उनकी आर्थिकी ओर ज्यादा मजबूत हो।  इस मौके पर पीएनबी बैंक के अधिकारियों ने भी अपनी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर दर्जनों गणमान्य लोग व बैंक के अधिकारी कर्मचारी महिला मंडल की प्रधान व अन्य सदस्य मौजूद रहे।