नव-प्रवेशित छात्रों के लिए चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

नव-प्रवेशित छात्रों के लिए चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन
ऊना /सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय में नव-प्रवेशित छात्रों के लिए चार दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। जिसके तीसरे दिन महाविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के कला संकाय में दाखिला लेने वाले 349 नये छात्रों को महाविद्यालय में होने वाले समस्त गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के कला संकाय के सभी फैकल्टी सदस्य समेत नान टीचिंग स्टाफ भी मौजूद थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित नये छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए  उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके भविष्य को उज्जवल बनाने और संवारने में हमारे अध्यापक साथी हर संभव मददगार साबित होंगे। आप अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने सपने को साकार करें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को महाविद्यालय की कैंपस सेवाओं, परीक्षा प्रणाली, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, सरकार की योजनाओं, बस पास की सुविधा, महाविद्यालय के नियमों, एनसीसी, एनएसएस, विभिन्न क्लबों, छात्रावास सुविधाओं और अनुशासन से अवगत कराना है, जो कि नये छात्रों के लिए बेहद अहम और जरुरी है। इसके साथ ही सभी विभागों के फैकल्टी से जान-पहचान हो जाती है।
महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. दर्शन कुमार धीमान ने सभी नवांगतुक छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष डा. मीता शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्रों का नये शैक्षणिक सत्र में स्वागत किया। महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राज कुमार ने भाग लेने वाले सभी छात्रों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।