वशिष्ट पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन

वशिष्ट पब्लिक स्कूल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन
ऊना/ सुशील पंडित : वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऊना में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों ने 'क्ले मॉडलिंग' , कक्षा तीसरी और चौथी के बच्चों ने 'कोलाज मेकिंग' तथा कक्षा पांँचवी से दसवीं तक के बच्चों ने 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' प्रतियोगिता में भाग लिया। 'क्ले मॉडलिंग' प्रतियोगिता में स्ट्रॉबेरी ग्रुप मे कक्षा प्रथम से विधि प्रथम, विवान व अलीशा द्वितीय तथा करणवीर व रियांश सहजपाल तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा दूसरी से आयुष व दिवांशी वशिष्ट प्रथम, नवराज, रिद्धि व कृषिका खन्ना द्वितीय तथा कनिष्क ठाकुर, अभिनव दत्त व परीक्षित तृतीय स्थान पर रहे।
'कोलाज मेकिंग' प्रतियोगिता में एप्पल ग्रुप मे से कक्षा तीसरी से यशिका प्रथम, धवनप्रीत व यक्ष बस्सी द्वितीय तथा कायरा तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा चौथी से, मुकुंद भारद्वाज प्रथम, आरवी शर्मा व रूहानी कौशल द्वितीय तथा आयुष सिंह व श्रेष्ठ तृतीय स्थान पर रहे। 'बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट 'प्रतियोगिता में ऑरेंज ग्रुप से अनाया चब्बा व आशना प्रथम, अश्मित द्वितीय तथा गौरांगी व लक्ष तृतीय स्थान पर रहे। मैंगो ग्रुप से सुहाना प्रथम, मन्नत शर्मा द्वितीय तथा अंशिका धीमान व कनिष्का तृतीय स्थान पर रहे। मैलन ग्रुप से शीतल प्रथम,पीयूष व इशिका द्वितीय तथा नीतू राणा तृतीय स्थान पर रहे। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने विजेता रहे छात्रों को बधाई दी और उनके द्वारा बनाई गई कृतियों की प्रशंसा की। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा उभर कर सामने आती है।